Basic Course की कक्षाए प्रतिदिन आयोजित होती है, जिसमे की Practical एवं Theory दोनों कक्षाए होती है|
Basic Course मे प्रवेश हेतु कोई भी व्यक्ति आवेदन कर सकता है इसके लिए कोई विशेष शैक्षणिक योग्यता की आवश्यकता नहीं है|
Basic Course करने से विद्यार्थी को कम्प्युटर संचालन का सम्पूर्ण ज्ञान तथा साथ ही Typing का प्रशिक्षण भी प्राप्त होता है जिस से की वह किसी भी office में कम्प्युटर संचालन का कार्य कर सकता है साथ ही यदि कोई व्यक्ति कम्प्युटर संचालन सीखना चाहता है तो वह Basic Course कर सकता है|
Basic Course कोर्स के लिए हमारी संस्था 2500 रुपये फीस लेती है जिसमे की प्रवेश, परीक्षा तथा शिक्षण शुल्क सभी सम्मिलित है विद्यार्थीयों को 2500 रुपये के अतिरिक्त किसी प्रकार की अन्य फीस नहीं देनी होती है, तथा विद्यार्थी की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए संस्था फीस को 2 आसान किश्तों मे चुकाने की सुविधा प्रदान करती है, Computer Basic कोर्स विश्व विध्यालय का पाठ्यक्रम नहीं है इसमे विश्व विध्यालय की ओर से कोई भी प्रमाण पत्र नहीं दिया जाता है|
1 प्रवेश हेतु कोई भी एक मार्कशीट की 2 फोटोकोपी |
2 आधार कार्ड की 2 फोटो कॉपी |
3 पासपोर्ट साइज़ की 2 फोटो |
4 प्रवेश हेतु फीस |
Basic Computer मे प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थी हमारी संस्था मे आकर admission form प्राप्त कर सकता है तथा हमारी संस्था विध्यार्थियों को ऑनलाइन एड्मिशन की सुविधा भी देती है जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं या किसी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर www.bcstkanak.in/admissions लिंक के माध्यम से भी फार्म भर सकता है|
( ऑनलाइन एड्मिशन लेने के पश्चात संस्था मे आकार जरूरी दस्तावेज़ तथा फीस जमा करना अनिवार्य है )