+91 9589995353

info@bcstkanak.in

DCA

DCA Diploma In Computer Application
1 year (2 Semesters) Total theory papers – 6, Practical papers -4

कक्षाए

डीसीए की कक्षाए प्रतिदिन आयोजित होती है, जिसमे की Practical एवं Theory दोनों कक्षाए होती है|

प्रवेश हेतु योग्यता

डीसीए मे प्रवेश हेतु मान्यता प्राप्त संस्था से 12वी (किसी भी विषय में) उत्तीर्ण होना आवश्यक है |

कोर्स करने के फायदे

यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम है डी सी ए कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी किसी भी ऐसी Vacancy के फार्म भर सकता है जिसमे 1 वर्षीय कम्प्युटर डिप्लोमा मांगा गया हो, वर्तमान समय मे बहुत से प्राइवेट तथा सरकारी विभागो मे कम्प्युटर ऑपरेटर के पद खाली है तथा आने वाले समय में office management के सभी कार्य कम्प्युटर के द्वारा ही होना है इस कोर्स को करने के बाद किसी भी प्राइवेट या सरकारी कार्यालय मे डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर या लिपिक (Clerk) के पद हेतु भी योग्यता होती है साथ ही अपना स्वयं का ऑनलाइन का कार्य भी प्रारम्भ किया जा सकता है|

हमारी संस्था DCA कोर्स को माखनलाल विश्वविद्यालय के द्वारा करवाती है जो की एक मान्यता प्राप्त शासकीय विश्वविद्यालय है इसके डिग्री तथा डिप्लोमा पूरे भारत भर मे मान्य होते है|

DCA कोर्स की फीस

DCA कोर्स के लिए हमारी संस्था 10,000 रुपये फीस लेती है जिसमे की प्रवेश, परीक्षा तथा शिक्षण शुल्क सभी सम्मिलित है विद्यार्थीयों को 10,000 रुपये के अतिरिक्त किसी प्रकार की अन्य फीस नहीं देनी होती है, तथा विद्यार्थीयों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए संस्था फीस को 4 आसान किश्तों मे चुकाने की सुविधा प्रदान करती है|

DCA में प्रवेश हेतु आवश्यक दस्तावेज़

1 प्रवेश हेतु 10वी तथा 12 वी की मार्कशीट की 2-2 फोटोकोपी |

2 आधार कार्ड की 2 फोटो कॉपी |

3 पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो |

4 प्रवेश हेतु फीस |

DCA में प्रवेश हेतु आवेदन प्रक्रिया

DCA मे प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थी हमारी संस्था मे आकर admission form प्राप्त कर सकता है तथा हमारी संस्था विध्यार्थियों को ऑनलाइन एड्मिशन की सुविधा भी देती है जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं या किसी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर www.bcstkanak.in/admissions/ लिंक के माध्यम से भी फार्म भर सकता है|

( ऑनलाइन एड्मिशन लेने के पश्चात संस्था मे आकार जरूरी दस्तावेज़ तथा फीस जमा करना अनिवार्य है )