PGDCA की कक्षाए प्रतिदिन आयोजित होती है, जिसमे की Practical एवं Theory दोनों कक्षाए होती है|
PGDCA मे प्रवेश हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक (Graduation) उत्तीर्ण होना आवश्यक है |
यह एक वर्षीय पाठ्यक्रम है PGDCA कोर्स को करने के बाद विद्यार्थी किसी भी ऐसी Vacancy के फार्म भर सकता है जिसमे 1 वर्षीय कम्प्युटर डिप्लोमा मांगा गया हो साथ ही कम्प्युटर ट्रेनर के पद या सहायक प्रोग्रामर के पद की भी योग्यता होती है, वर्तमान समय मे बहुत से प्राइवेट तथा सरकारी विभागो मे कम्प्युटर ऑपरेटर के पद खाली है तथा आने वाले समय में office management के सभी कार्य कम्प्युटर के द्वारा ही होना है अर्थात यह कोर्स सीधे रोजगारोंमुखी पाठ्यक्रम के अंतर्गत आता है,
इस कोर्स को करने के बाद किसी भी प्राइवेट या सरकारी कार्यालय मे डाटा इंट्री ऑपरेटर के पद पर या लिपिक (Clerk) के पद हेतु भी योग्यता होती है साथ ही अपना स्वयं का ऑनलाइन का कार्य भी प्रारम्भ किया जा सकता है|
हमारी संस्था PGDCA कोर्स को माखनलाल विश्वविद्यालय के द्वारा करवाती है जो की एक मान्यता प्राप्त शासकीय विश्वविद्यालय है इसके डिग्री तथा डिप्लोमा पूरे भारत भर मे मान्य होते है|
PGDCA कोर्स के लिए हमारी संस्था 12,000 रुपये फीस लेती है जिसमे की प्रवेश, परीक्षा तथा शिक्षण शुल्क सभी सम्मिलित है विद्यार्थीयों को 12,000 रुपये के अतिरिक्त किसी प्रकार की अन्य फीस नहीं देनी होती है, तथा विद्यार्थीयों की सुविधा को ध्यान मे रखते हुए संस्था फीस को 4 आसान किश्तों मे चुकाने की सुविधा प्रदान करती है|
1 प्रवेश हेतु 10वी तथा 12 वी की मार्कशीट की 2-2 फोटोकोपी |
2 स्नातक (Graduation) की 6वे सेमेस्टर की मार्कशीट की 2 फोटोकोपी|
3 आधार कार्ड की 2 फोटो कॉपी |
4 पासपोर्ट साइज़ की 4 फोटो |
5 प्रवेश हेतु फीस |
PGDCA मे प्रवेश लेने हेतु विद्यार्थी हमारी संस्था मे आकर admission form प्राप्त कर सकता है तथा हमारी संस्था विध्यार्थियों को ऑनलाइन एड्मिशन की सुविधा भी देती है जिसके लिए विद्यार्थी स्वयं या किसी ऑनलाइन सेंटर पर जाकर www.bcstkanak.in/admissions/ लिंक के माध्यम से भी फार्म भर सकता है|
( ऑनलाइन एड्मिशन लेने के पश्चात संस्था मे आकार जरूरी दस्तावेज़ तथा फीस जमा करना अनिवार्य है )